
हरिद्वार, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सोमवार की सुबह अचानक जोरदार धमाकों में दो लोग घायल हुए हैं। इन धमाकों के बाद के क्षेत्र में अपरा-तफरी मच गई। घायलाें को तत्काल नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। धमाकों के करणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी थाना श्यामपुर के गाजीवाली में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था। उसमें भी कई लोग घायल हो गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
