CRIME

डबल मर्डर से सनसनी, दंपति की चाकू घोपकर हत्या

शव को देखने उमड़ी लोगो की भीड़

दुमका , 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक दंपती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है।मृतक की पहचान मोहन सोरेन और पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं। मृतक दंपती मामा के घर में रहता था। जमीन संबंधी विवाद में वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच के लिए गांव में पहुंच छानबीन में जुट गई है। डीएसपी खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं। डॉग स्क्वायड और अन्य सीनियर ऑफिसर्स को जांच के लिए बुलाया गया है। वरीय पदाधिकारियों और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top