
भोपाल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह रविवार को गुरुग्राम (हरियाणा) में ऑल इंडिया सैनी समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाग्रति महासम्मेलन में शामिल हुए। महा सम्मेलन का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले के जयंती के उपलक्ष में किया गया। मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि देश की सामाजिक व्यवस्था में सैनी समाज की भूमिका उल्लेखनीय है।
महासम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल सहित सैनी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
