RAJASTHAN

पायलट को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर से उदयपुर में सियासत गर्म

पायलट को 'गद्दार' बताने वाले पोस्टर से उदयपुर में सियासत गर्म
पायलट को 'गद्दार' बताने वाले पोस्टर से उदयपुर में सियासत गर्म

उदयपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर के प्रतापनगर चौराहा पर शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को ‘गद्दार’ बताने वाले विवादित पोस्टर लगे दिखे। इन पोस्टरों में दोनों नेताओं को वक्फ बिल का विरोध करने वाला बताया गया है। साथ ही उन्हें “धर्म का, वतन का और पूर्वजों का गद्दार” अंकित किया गया है।

इन पोस्टरों के लगाने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन इसे एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के रूप में देखा जा रहा है। पोस्टर बिना किसी संगठन या व्यक्ति के नाम के लगाए गए हैं, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है।

इस मामले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि “यह भाजपा की सोची-समझी चाल है। छिपकर इस तरह के पोस्टर लगाकर हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है।”

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत काम किया है और इस प्रकार की हरकतें केवल राजनीति को नीचा दिखाने का प्रयास हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top