
धमतरी, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सनातन संस्कृति के संरक्षणार्थ तथा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर करने के लिए तीन दिवसीय महा रुद्राभिषेक एवं श्री हनुमंत आराधना महोत्सव का आयोजन राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन विवेकानंद नगर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की पूर्ण आहुति एवं महाप्रसादी भंडारा के साथ संपन्न हुआ। आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री महाराज ने इस आयोजन को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब विश्व में चारों तरफ हिंसा ही हिंसा व्याप्त है तो पूरा समुदाय भारत की ओर विश्व शांति की भावनाओं को लेकर निहार रहा है, जो सिर्फ हमारे सनातन धर्म में समाहित है। इसके कारण ही आज विश्व के सारे देश हमारे वैदिक शास्त्रों के सिद्धांत वसुदेव कुटुंबकम को अपनाने के लिए मजबूर है।
शास्त्री ने कहा कि ऐसे में धार्मिक आयोजन करना और उसमें भाग लेना हम सबके मानव जीवन की सार्थक जिम्मेदारी भी है। वही यज्ञ को संपन्न करने वाले 21 शास्त्रीय वेदपाठी ब्राह्मण की टीम ने अनुष्ठान को संपन्न करने के पश्चात आयोजक पंडित राजेश शर्मा परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया। पंडित राजेश शर्मा ने सबके सामूहिक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी धार्मिक आयोजन सतत् जारी रहेंगे। इस आयोजन में अपनी सहभागिता तथा उपस्थिति प्रदान करने वालों में श्याम अग्रवाल, प्रदीप मिरानी, डा प्रभात गुप्ता, डा अनिल रावत, दीपक लखोटिया, सुल्तान राव पवार, मदन खंडेलवाल, सुनील दुग्गड़, दीपक जैन, राजेंद्र शर्मा, हरिशरण वैष्णव, अर्जुनपुरी गोस्वामी, प्रकाश शर्मा, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, अनंत दीक्षित, राधेश्याम शर्मा, नंदू जसवानी, विजय साहू, शिवदत्त उपाध्याय आदि शामिल है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
