
जम्मू, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन जम्मू शाखा के पदाधिकारियों ने रविवार को कठुआ रेलवे सेक्शन का दौरा किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। दौरे के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया, जिससे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
दौरे के दौरान कई कर्मचारियों ने यूनियन को रेलवे आवास की स्थिति, गेट और दरवाजों की मरम्मत तथा पानी की सप्लाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कॉमरेड शैम्बर सिंह, शाखा सचिव कॉमरेड राजेश शर्मा, सहायक शाखा सचिव कॉमरेड सद्दाम हुसैन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। यूनियन ने आश्वासन दिया कि शेष लंबित समस्याओं को भी जल्द उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
