HimachalPradesh

डढंब-ललेटा-टुंडू-वणु महादेव सड़क निर्माण को जल्द मिलेगी मंजूरी: केवल पठानिया

धर्मशाला, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने रविवार को भटेछ में आयोजित छिंज मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की कि डढंब-ललेटा-टुंडू-वणु महादेव सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिस पर लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

उन्होंने कहा कि इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन में सुगमता आने के साथ-साथ विकास की रफ्तार को भी नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

केवल पठानिया ने कहा कि छिंज जैसे मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, जो समाज में आपसी भाईचारा, मेल-जोल और परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने बताया कि मेले के आयोजन में सहयोग के लिए छिंज कमेटी द्वारा स्टेज और अखाड़े के निर्माण की जो मांग की गई थी, उस पर पहले ही आवश्यक धनराशि प्रदान की जा चुकी है।

मेला स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों व छिंज मेला कमेटी द्वारा उपमुख्य सचेतक का भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित जनसमूह ने क्षेत्र के विकास में उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।

मेले के समापन अवसर पर उपमुख्य सचेतक ने कुश्ती मुकाबलों के विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित भी किया। बड़ी माली में सिप्पा रेयावाला के पहलवान विजेता बने, जबकि हाजीपुर के रिंकू उपविजेता रहे। वहीं, छोटी माली में चंदन कोहाली विजेता और चंबा के लतीफ उपविजेता घोषित किए गए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top