Uttar Pradesh

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराया ट्रक, हादसे में चालक की मौत

एक्सीडेंट

जालौन, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रक यमुना ब्रिज के दो पुलों के बीच बने डिवाइडर से टकराकर जा फंसा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि ट्रक उरई से गिट्टी लेकर इटावा की ओर जा रहा था, लेकिन यमुना ब्रज के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से जा भिड़ा। हादसे में ट्रक चालक की पहचान फूलसिंह पुत्र मनीराम राजपूत निवासी गांव रक्सा थाना रक्सा (झांसी) के रूप में हुई है। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार खलासी किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना कुठौंद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल को ट्रक से बाहर निकाला। तत्पश्चात 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल किशोर को जिला अस्पताल औरैया भिजवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चौकी प्रभारी मदन पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top