HimachalPradesh

कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब में दो दिवसीय कृषि मेला का समापन

नाहन, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब में इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब के अकाल कालेज ऑफ एग्रीकल्चर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला का समापन हो गया। समापन अवसर पर पूर्व प्रधान सलाकार सह सचिव हिमाचल प्रदेश डॉ. डीके शर्मा बतौर मुख्यातिथि तथा विशेष अतिथि कुलपति डॉक्टर जसविंद्र सिंह ने शिरकत की।

उन्होंने किसान मेला में छात्राओं द्वारा लगाए गए आम जनता के शिक्षार्थ, विभिन्न स्टालों का मुयायना भी किया। आस पास के किसानों द्वारा यहां प्रदर्शनी में लाए गए फसली उत्पादों स्ट्रॉबेरी, कद्दू, अलसी, गेहूं, जौ , लहसुन, पपीता, मूंग, मसूर, गन्ना, कुलथ, राजमा, हल्दी, इत्यादि पर क्वालिटी के मुताबिक किसानों को प्रथम द्वितीय वी तृतीय पुरस्कार भी वितरित किया गए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top