
पलवल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पलवल में एक अयोध्या में होटल बुकिंग के नाम पर एक जज के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। न्यायधीश प्रशांत राणा ने एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने 18 फरवरी को अयोध्या के लिए बिरला धर्मशाला में चार कमरे बुक करने की कोशिश की।
गूगल पर मिली साइट पर प्रति कमरा 2250 रुपए का रेट दिखाया गया था। साइट पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर एक व्यक्ति ने खुद को बिड़ला धर्मशाला का मैनेजर रमेश शर्मा बताया। उसने 22-23 फरवरी के लिए कमरे बुक करने की बात कही। विश्वास जीतने के लिए वॉट्सऐप पर अपना आईडी कार्ड भी भेजा। आरोपी ने वॉट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजकर 9 हजार रुपए का भुगतान करवाया। बुकिंग की पुष्टि नहीं मिलने पर न्यायधीश ने फिर संपर्क किया। इस पर ठग ने तकनीकी खराबी का बहाना बनाते हुए 9050 रुपए और मांग लिए। साथ ही पहले भुगतान को वापस करने का झांसा दिया।
जब उन्हें लगा कि कोई गडबड़ है तो उन्होंने तुरंत पहले के भुगतान की पुष्टि भेजने को कहा, इस पर आरोपी ने फोन काट दिया और बाद में मोबाइल बंद कर लिया। जिसके बाद न्यायधीश ने 1930 ऑनलाइन शिकायत की। मामले की जांच टीम ने साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड के आधार पर 22 फरवरी को जिला मथूरा (उत्तर प्रदेश) के बिसंबरा निवासी इरफान को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया। साइबर क्राइम टीम ने इस मामले में शामिल हाथरस (उत्तर प्रदेश) निवासी शमीम खान व अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी शिवा शर्मा को गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
