
प्रयागराज, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में रविवार को खेत में एक युवक का अधजला शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना थाना पुलिस को आज सूचना मिली कि इसौटा गांव के बाहर देवी शंकर (30) पुत्र अशोक कुमार का अधजला शव बगीचे में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। घटनास्थल पर फोरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। मृतक युवक के
परिजनाें ने हत्या कर शव जलाकर पहचान छुपाने का आराेप लगाया है। शुरूआती पूछताछ में परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार रात गांव के ही चार युवक बेटे काे गेंहू मड़ाई कराने के लिए बुलाकर ले गए थे। आज सुबह उसका शव अधजली हालत में मिला है। परिवार से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
