CRIME

शिमला : ट्रैफिक पुलिस कर्मी और कार चालक के बीच मारपीट, क्रॉस एफआईआर दर्ज

Fir

शिमला, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के नवबहार चौक पर रविवार को ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल और एक कार चालक के बीच हुई तीखी नोकझोंक मारपीट में बदल गई। इस घटना को लेकर मामला थाना छोटा शिमला में दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।

घटना रविवार बाद दोपहर करीब 12 बजे की है, जब नवबहार स्थित जाखू लिंक रोड के पास यातायात ड्यूटी पर ट्रैफिक कर्मी रमन तैनात थे। उसी दौरान एक हुंडई क्रेटा कार (अस्थायी पंजीकरण) तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए आई। कांस्टेबल रमन ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। शिकायत के अनुसार चालक ने वाहन रोका, लेकिन उसे सड़क के बीच में खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा कर दी।

शिकायत के मुताबिक जब कांस्टेबल ने वाहन को किनारे लगाने को कहा तो बहस बढ़ गई और चालक ने गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी से हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान कांस्टेबल रमन को गर्दन के पास चोट लगी और उनकी वर्दी के दो ऊपरी बटन भी फट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालक प्रणव शर्मा निवासी शिमला के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने जैसे आरोपों में बीएनएस की धारा 132, 121(1), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं दूसरी ओर प्रणव शर्मा ने भी कांस्टेबल रमन ठाकुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर थाना छोटा शिमला में बीएनएस की धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत दर्ज किया गया है। प्रणव ने शिकायत में कहा है कि वह संजौली से छोटा शिमला की ओर जा रहा था, तभी नवबहार चौक पर उसकी कार को कांस्टेबल रमन ने रोका और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि बहस के दौरान पुलिसकर्मी ने उस पर हाथ उठाया जिससे बात हाथापाई तक पहुंच गई। प्रणव के मुताबिक इस दौरान उन्हें चोट लगी है।

छोटा शिमला पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top