CRIME

रायपुर : लंबे समय से फरार वारंटी यासिन अली और विनय रक्सेल जेल दाखिल

आरोप‍ित - यासीन अली
आरोप‍ित - विनय रक्सेल

रायपुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर में दो फरार वारंटि‍यों को आज गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा थाना पंडरी रायपुर में दर्ज अपराध नारकोटिक एक्ट के मामले में गिरफ्तारी वारंट के आरोप‍ित यासीन अली न‍िवासी बीएसयूपी कालोनी दलदल सिवनी को गिरफ्तार किया गया।

इसी प्रकार थाना डी.डी.नगर में दर्ज अपराध आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जारी गिरफ्तारी वारंट के आरोपि‍त विनय रक्सेल निवासी मौदहापारा रायपुर से पकड़ा गया। उक्त दोनों आरोपितों को आज शन‍िवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोप‍ितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

उल्‍लेखनीय है कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा लंबे समय से फरार वारंटियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top