Jammu & Kashmir

डोगरा ब्राह्मण सभा धूमधाम से मनाएगी भगवान परशुराम जयंती

डोगरा ब्राह्मण सभा धूमधाम से मनाएगी भगवान परशुराम जयंती

जम्मू, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा (डीबीपीएस) 20, 24, 27, 29 और 30 अप्रैल को सभा भवन में धूमधाम से भगवान श्री परशुराम जयंती मनाने जा रही है। डीबीपीएस के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने आज यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए 29 अप्रैल, 2025 को पड़ने वाली भगवान श्री परशुराम जयंती के संबंध में आयोजित किये जाने वाले समारोहों बारे जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला 20 अप्रैल, 2025 को सुबह 11 बजे सभा के परिसर में डॉ. सुशील शर्मा, एचओडी कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी जम्मू द्वारा एक मुफ्त चिकित्सा शिविर के साथ शुरू होगी।

निरामया अस्पताल उद्धेवाला जम्मू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे और हड्डियों और जोड़ों की बीमारियों से संबंधित मरीजों की चिकित्सा जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति मेडिकल जांच के लिए इच्छुक है, उसे ब्राह्मण सभा परेड जम्मू में अपना नाम पंजीकृत कराने की सलाह दी जाती है। 24 अप्रैल 2025 को भगवान परशुराम की शिक्षाओं पर आधारित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र भाग लेंगे। वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को सुबह 10ः30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा ब्राह्मण सभा परेड जम्मू से शुरू होकर मोती बाजार, पक्का डंगा, चौक चबूतरा, जैन बाजार, लिंक रोड, पुरानी मंडी, सिटी चौक, कनक मंडी, राजिंदर बाजार, रघुनाथ बाजार और शालामार आदि स्थानों से होते हुए चाणक्य चौक परेड में समाप्त होगी, जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठन भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि धार्मिक समारोह 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के दिन सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा, इसके अलावा 30 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे सभा के परिसर में यज्ञोपवीत कार्यक्रम भी होगा। डीबीपीएस के चैयरमेन एडवोकेट पीसी शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती जम्मू क्षेत्र में जिलातहसील स्तर पर भी मनाई जा रही है, जिसमें सभी वर्गों के लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। सभा 27 अप्रैल, 2025 को दोपहर 2 बजे भंडारा भी आयोजित करेगी। डीबीपीएस चैयरमेन ने कहा, हम सभी बिरादरी और अन्य समुदायों से समारोह में भाग लेने और श्री भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील करते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top