रायबरेली,12अप्रैल (Udaipur Kiran) ।सौतेले भाईयों के आपसी विवाद में छोटे भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।शनिवार की दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दुन्ना खेड़ा निवासी सर्वेश कुमार(36) और उसके सौतेले बड़े भाई सोहन लाल के बीच विवाद था।शनिवार को भी दोनों के बीच भूसा रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया। इस बीच सोहन लाल ने आवेश में आकर सर्वेश(36) का गला दबा घोंट दिया और फ़रार हो गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी पिंकी ने बताया कि खेतों में भूसा रखने को लेकर विवाद हुआ और दोनों लोग लड़ रहे थे।जेठ सोहनलाल के गला दबाने से पति की मौत हो गई।पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक के तीन बच्चे हैं निधि 12 वर्ष चुन्नू 8 वर्ष वैदिक 4 वर्ष हैं।
थाना अध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि मृतक की पत्नी पिंकी की तहरीर पर सोहनलाल व उनकी पत्नी तारा के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
