CRIME

बैंक में लाखों के गबन का आरोपित बैंक मैनेजर का साथी गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना जसराना पुलिस टीम ने शनिवार को बैंक में धोखाधड़ी कर लाखों रुपये गबन के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपित बैंक मैनेजर का साथी है। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत इंडियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में खाताधारकों के लाखों रुपये का गबन हुआ था। इस मामले में तरुण कुमार विश्रोई अंचल प्रमुख, इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय आगरा ने 27 मार्च को अभियुक्त राघवेंद्र सिंह पुत्र रामपाल व जय प्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि अभियुक्तों द्वारा इंडियन बैक कस्बा जसराना में धोखाधडी कर 1,85,97,900 रुपये से अधिक का गबन कर लिया है।आरोप है कि अभियुक्त द्वारा संगठित रूप से गैंग बनाकर अपने पद का दुरुपयोग कर इण्डियन बैंक के खाताधारका पीडितों के 91 खातों से कुल 1,85,97,900 (एक करोड पचासी लाख सत्तानवे हजार नाै सौ) रुपये का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है। बैंक कर्मचारी द्वारा खाता धारकों के पैसों को गिरोह में शामिल आकाश मिश्रा, सौमिल, सुखदेव, नीलेश व वीरबहादुर के खाते जमा कर दिया जाता था। उन पैसों के एवज में राघवेन्द्र व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर बैंक में जमा खाता धारकों के रुपये को जनता के पैसों का गबन किया गया है। थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ गिरोह के सदस्य सुखदेव सिंह पुत्र छोटोलाल बघेल निवासी 25 बालाजीपुरम थाना हाइवे जिला मथुरा को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बैंक मैनेजर का साथी है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top