
कोरबा, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सायबर सेल कोरबा एवं थाना सिविल लाइन-रामपुर की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपिताें काे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। चारों आरोपितों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए हैं। आराेपिताें काे आज शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने शनिवार को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में घटित तीन गंभीर चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में हुए तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों को आज न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में नितेश साहू ( उम्र 21 वर्ष), निवासी सारी रामनगर मुड़ापार, चौकी मानिकपुर, ललित भोई ( उम्र 18 वर्ष), निवासी बुधवार, जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने, चौकी मानिकपुर, निखिल सोनी ( उम्र 29 वर्ष), निवासी अग्रसेन चौक, अनिल काले ( उम्र 42 वर्ष), निवासी सेकंड, रामसागरपारा, सभी जिला कोरबा शामिल हैं। आरोपितों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए हैं। कोरबा पुलिस द्वारा इन मामलों में समयबद्ध एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
