HimachalPradesh

मंडी में मनोहर सिंह जयंती पर हुआ रंगमंच को समर्पित कार्यक्रम, कलाकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मंडी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी मनोहर सिंह की जयंती पर एक विशेष आयोजन संस्कृत सदन कंगनी धार मंडी में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए रंगकर्मियों, साहित्यकारों और कलाकारों ने भाग लिया और मनोहर सिंह के रंगमंचीय योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के सचिव व भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित ने की। उन्होंने कहा कि मनोहर सिंह न केवल हिमाचल बल्कि पूरे देश के रंगमंच के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहन देने और दर्शकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रम शुरू करने की बात कही।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीकांत श्रीनिवास जोशी ने मनोहर सिंह के साथ बिताए संस्मरणों को साझा करते हुए उन्हें रंगमंच का सच्चा साधक बताया। उन्होंने कहा कि मनोहर सिंह का जीवन रंगमंच को समर्पित रहा है और उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक सुरेश शर्मा ने मनोहर सिंह के रंगकर्म पर विस्तृत पत्र पढ़ा। वहीं डॉ. रेखा वशिष्ठ ने कहा कि रंगमंच से जुड़े सभी लोगों को समन्वय के साथ आगे बढ़ना होगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी संजय सूद, साहित्यकार गंगाराम राजी, मुरारी शर्मा, सीमा शर्मा, रामपाल मलिक, कृष्ण ठाकुर, रूप उपाध्याय, दक्षा ठाकुर, केहर सिंह, वेद कुमार, भारती कुठियाला, अजय गर्ग और केदार ठाकुर सहित कई कलाकारों ने अपने विचार रखे और मनोहर सिंह को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गुंजन शर्मा बीमार है (निर्देशन: सीमा शर्मा) और वीकेंड (निर्देशन: दक्षा शर्मा) का मंचन हुआ, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रहे। यह प्रस्तुतियां हिमाचल संस्कृत शोध संस्थान परम मंडल मंडी की ओर से की गईं।

इस अवसर पर शिमला, मंडी और बिलासपुर से आए 35 कलाकारों ने सहभागिता की। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top