
फिरोजाबाद, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को बबलू हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। हत्यारोपी ने मृतक द्वारा शराब न लाने, गाली गलौज करने तथा थप्पड़ मारने के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 19 मार्च को एक युवक की हत्या हुई थी। जिसका शव मोहल्ला दखल बालू की ढेर पर मिला था। शव की पहचान बबलू उर्फ बल्लू पुत्र झम्मन निवासी मौहल्ला दखल थाना उत्तर के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने शनिवार को पुलिस टीम के साथ बबलू उर्फ बल्लू की हत्या में वांछित अभियुक्त संजय उर्फ संजू उर्फ नसीरा पुत्र बलवीर निवासी संतोष नगर थाना उत्तर को बम्बा चौराहा ठेके के पास से गिरफ्तार किया है।एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ संजू उर्फ नसीरा ने पूछताछ में बताया कि मृतक बबलू उर्फ बल्लू से मेरी जान पहचान थी हम दोनों लोग पास-पास ही रहते हैं। हम दोनों ठेका कोटला चुंगी पर अक्सर शराब पीते थे और पैसे मिलकर दे दिया करते थे। 19 मार्च की रात करीब 09 से 10 बजे के बीच हम दोनों ने ठेके पर शराब पी थी। उसके पैसे मैने दिए थे जब मैंने बबलू से शराब लेने को कहा तो उसने मेरे साथ मां-बहिन की गाली देते हुये मुझे थप्पड़ मार दिया। जिस कारण मै बबलू के नशे में होने पर मौहल्ला दखल में खाली जमीन में बालू की टाल में ले गया। उसके बाद मैनें बालू के ढेर पर गिराकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के समय पहने हुए कपड़े मैने निगम की कूड़ा गाड़ी में फेंक दिए थे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
