CRIME

पत‍ि के खाने में नींद की गोलियां मिलाई, फ‍िर गला घोंटकर कर दी हत्‍या, आराेपित महिला गिरफ्तार

आराेपित पत्नी मेहरून निशा

सरगुजा, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।सरगुजा जिले के लुण्‍ड्रा थानांतर्गत बकनाकला गांव में एक मह‍िला ने अपने पति‍ की गला घोंट कर हत्‍या कर दी है। पत्नी ने अपने पति को पहले नींद की गोलियां खिलाई, फिर खाट में उसके हाथ पैर बांधे और फिर अपनी पांच साल की बेटी के सामने ही अपने पति का दुपट्टे से गला घोट द‍िया, ज‍िससे उसकी मौत हो गई। शन‍िवार सुबह इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो पुल‍िस को सूच‍ित क‍िया। पुल‍िस ने बच्‍ची के बयान के आधार पर मह‍िला को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। साथ ही शव को पोस्‍टमार्टम के भेज द‍िया है।

पुलिस के अनुसार मृतक मोहम्मद उम्मत (32 वर्ष) लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकनाकला का निवासी था। बीती रात उसकी पत्नी मेहरून निशा ने अपनी पांच वर्षीय मासूम बेटी के सामने उसके खाने में नींद की दवाई मिला दी। उम्मत के नींद में जाते ही पत्नी ने उसके हाथ-पैर बांध दिए फिर सिर को पॉलिथीन में डालकर दुपट्टे से गला घोटकर उसकी बेरहमी से जान ले ली। आरोपि‍त पत्नी ने पति की हत्या के बाद बच्चों से कहा कि उनके पिता सो रहे हैं और फिर घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ दूसरे घर चली गई। सुबह होने पर मामले का खुलासा हुआ। मासूम बच्ची ने सबके सामने अपनी मां की करतूत बताई है। वहीं पुल‍िस ने मह‍िला को ह‍िरासत में ले लि‍या है।

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि, उक्त महिला का अवैध संबंध चल रहा है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कही अवैध संबंध तो इस हत्या की वजह नहीं है। सूचना मिलने पर लुण्ड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top