Haryana

सोनीपत में हनुमान जयंती पर कार्यक्रमों की धूम

सोनीपत:         कार्यक्रम में विधयक निखिल मदान संबोधित करते हुए।

सोनीपत, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए विधायक निखिल मदान ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से

भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सभी शहरवासियों के साथ इस पावन अवसर को उत्साहपूर्वक

मनाया जा रहा है। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सोनीपत में भक्ति का

अद्भुत संगम देखने को मिला।

विधायक निखिल मदान ने शहर के 36 से अधिक आयोजनों में हिस्सा

लिया, जिसमें सिद्धपीठ श्री लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, चिंताहरण हनुमान मंदिर, सनातन

धर्म सभा मॉडल टाउन और अन्य मंदिर शामिल रहे। उन्होंने भक्तों के साथ 56 भोग चढ़ाया,

सुंदर कांड का श्रवण किया और भंडारों में प्रसाद वितरण किया।

मदान ने सिद्धपीठ चिंताहरण हनुमान मंदिर में आयोजित भव्य शोभायात्रा

का शुभारंभ किया और श्री सनातन धर्म सभा दुर्गा मंदिर में हनुमंत कथा अमृत में भाग

लिया। विभिन्न शोभायात्राओं और भजन संकीर्तनों में शामिल होकर उन्होंने हनुमान जी का

आशीर्वाद लिया। मिशन चौक, मोहन नगर, गांधी चौक जैसे स्थानों पर भंडारों में उनकी उपस्थिति

ने उत्साह बढ़ाया। मदान ने कहा कि हनुमान जी चिरंजीवी और संकटमोचक हैं। उनकी

भक्ति से हर दुख दूर होता है। इस अवसर पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी, सुरेश भारद्वाज

सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पर्व भक्ति, एकता और उत्साह का प्रतीक बन गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top