Haryana

हिसार से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद बस में ले जाया जाएगा एयरपोर्ट

यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए फोन करके आवश्यक निर्देश दे रहे अधिकारी

हिसार, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को अयोध्या

जाने वाले यात्रियों की यहां के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में स्क्रीनिंग होगी।

इसके लिए यात्रियों को विश्वविद्यालय आने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या जाने वाली

इस फ्लाइट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुबह

10.30 बजे चलने वाली यह फ्लाइट दो घंटे बाद 12.30 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। ऐसे में विभागीय अधिकारियों द्वारा यात्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे

पहले एयरपोर्ट की बजाय गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पहुंचे, जहां उनकी स्क्रीनिंग

होगी।

अयोध्या के लिए पहला टिकट बुक करवाने वाले भाजपा नेता डॉ. वैभव बिदानी का कहना

है कि अधिकारियों ने सभी यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए जीजेयू जाने को कहा है। वैभव

के अनुसार उनके पास नायब तहसीलदार का उनके पास फोन आया कहा कि वे एयरपोर्ट की बजाय

जीजेयू पहुंचे। अभी अधिकारियों ने समय फाइनल नहीं किया है लेकिन शीघ्र ही समय भी बता

दिया जाएगा।

गुरु जम्भ्भेश्वर विश्वविद्यालय में पहुंचे यात्रियों की पहले स्क्रीनिंग होगी।

इसके बाद एक विशेष बस उन्हें लेकर एयरपोर्ट जाएगी। अधिकारियों ने ऐसा इसलिए भी किया

है कि एक तो यात्रियों की स्क्रीनिंग अलग स्थान पर पहले हो जाएगी और दूसरे प्रधानमंत्री

के कार्यक्रम के चलते यात्रियों को परेशानी भी नहीं होगी।

विभागीय अधिकारियों ने अयोध्या व दिल्ली के लिए किराया भी तय कर दिया है। इसके

तहत अयोध्या जाने के लिए 3200 रुपये से किराया शुरू हो जाता है। इसी तरह दिल्ली जाने

के लिए 1300 रुपये से किराया शुरू हो जाता है।

यह होगा समय व शैडयूल

अयोध्या और दिल्ली के लिए सोमवार और शुक्रवार दो दिन फ्लाइट चलेगी। अयोध्या

के लिए समय सुबह 10.30 बजे हैं और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट हिसार से दोपहर 3.25 बजे

चलेगी जो 40 मिनट में शाम 4:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top