HimachalPradesh

बाता नदी में गिरा ओवरस्पीड ड्रॉला

नाहन, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब में देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें खनन सामग्री लेकर जा रहा एक ट्रॉला तेज रफ्तार के कारण बाता नदी में जा गिरा। यह हादसा न केवल ट्रॉला चालकों की लापरवाही का नतीजा है, बल्कि प्रशासन की अनदेखी और सिस्टम की ढिलाई पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रॉला खनन सामग्री धोने के लिए बाता नदी की ओर जा रहा था, लेकिन अत्यधिक गति के चलते वह पुल से अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रॉला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब से पूरुवाला तक ट्रॉलों की अंधाधुंध आवाजाही आम नागरिकों के लिए खतरा बन चुकी है। बीते दो महीनों में इस मार्ग पर 9 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। सिर्फ पिछले एक महीने में नेशनल हाईवे पर 3 से 4 गंभीर दुर्घटनाएं सामने आई हैं।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि हर दिन सुबह और शाम के समय भारी वाहन इतनी तेज रफ्तार से गुजरते हैं मानो यह कोई रेसिंग ट्रैक हो। एक सप्ताह पहले ही बद्रीपुर चौक पर एक ट्रॉले ने एक कार को टक्कर मार दी थी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की गति पर कठोर नियंत्रण लगाया जाए, विशेषकर सुबह और शाम के समय जब स्कूल, कार्यालय और बाजार जाने वालों की आवाजाही अधिक रहती है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top