West Bengal

पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाई गई हनुमान जयंती

कोलकाता, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में शनिवार को हनुमान जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी और विभिन्न संगठनों द्वारा राज्य भर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया था। विशेषकर कोलकाता में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क रहा।

सूत्रों के अनुसार, राजधानी कोलकाता में भाजपा और अन्य संगठनों की ओर से लगभग 60 स्थानों पर पूजा और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए।

कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी, आसनसोल, पुरुलिया और दुर्गापुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी हनुमान जयंती का उत्सव श्रद्धा भाव से मनाया गया। आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top