किश्तवाड़, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र में शुक्रवार से चल रही मुठभेड़ में दो और अज्ञात आतंकवादी मारे गए। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक दो और आतंकवादी मारे गए हैं। इलाके में ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर मोर्चा संभाला था।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
