CRIME

अंबिकापुर : नाली में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश खून से लथपथ हालत में नाली में पड़ी मिली। मृतक की पहचान फूल व्यवसायी के कर्मचारी के रूप में हुई है। युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी, सिर और जबड़ा ईंट से कुचल दिया गया था।

मृतक की पहचान जुगनू उर्फ मनबोध यादव (26 वर्ष ) निवासी ग्राम खजुरी, थाना दरिमा के रूप में हुई है। वह बीते सात वर्षों से बीरबल यादव नामक फूल व्यवसायी की दुकान में कार्यरत था और गोदाम के पास ही झंझटपारा में रहता था।

हत्या के तार बीरबल यादव के भाई संजय यादव से जुड़ते नजर आ रहे हैं, जो घटना की रात मृतक के साथ गोदाम में ही सो रहा था। सुबह होते ही वह गायब हो गया और उसका लोकेशन झारखंड में ट्रेस किया गया है।सूचना पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटनास्थल के पास खून के छींटे पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि हत्या मौके पर ही की गई थी।

शव को जब पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया तो मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का पीएम नहीं होने देंगे। हालात को काबू में करने के लिए सीएसपी को मौके पर पहुंचना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, पुलिस पूछताछ में व्यवसायी बीरबल यादव ने स्वीकार किया कि घटना की रात उसका भाई संजय यादव मृतक के साथ था। इसके आधार पर पुलिस ने बीरबल को हिरासत में लिया और अब एक टीम उसे लेकर झारखंड रवाना हो चुकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संजय यादव की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, शहर में इस नृशंस हत्या को लेकर गहरा आक्रोश और दहशत का माहौल है।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस इस मामले अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है। जल्द ही इस प्रकरण में आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top