
लखनऊ, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार शाम को एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे दो लोगों की मौत हो गई है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाहन संख्या (यूपी 44 एच 2323) सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान एक दूसरा ट्रक (एचआर 69 एफ 6859) ने उसमें टक्कर मार दी। इससे सड़क पर खड़ा ट्रक पलट गया, जिसमें मौके पर ही लखीमपुर खीरी निवासी नैमिष और लखनऊ का गोपालपुर का रहने वाले विपिन रावत की मृत्यु हो गई। एक चालक घायल है। घायल को सौ सैय्या हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम भेजा। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।
————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
