
धमतरी, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर निगम की आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पीसी सार्वा ने शुक्रवार को संबलपुर चौक स्थित निर्माणाधीन अटल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए। अटल परिसर के निर्माण से न केवल शहर की सुंदरीकरण में वृद्धि होगी, बल्कि यह धमतरी की एक नई पहचान बनकर उभरेगा।
गौरतलब है कि अटल चौक न केवल धमतरी शहर का प्रवेश द्वार है, बल्कि धमतरी से जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर स्थित होने के कारण यह आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। इस परिसर का डिजाइन और सुव्यवस्थित निर्माण इसे एक आधुनिक शहर की छवि देगा। आयुक्त गोयल ने कहा कि अटल चौक भविष्य में धमतरी की शान होगा। इसी के साथ उन्होंने जोधापुर स्थित कला मंच शिव मंदिर के पास सुशासन तिहार के तहत आयोजित शिविर स्थल का भी निरीक्षण किया। शिविर की तैयारियों को परखते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना की और नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार जन सरोकारों का पर्व है, जिसमें शासन को आम लोगों के नजदीक लाया जा रहा है। इस दौरान कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत, सहायकअभियंता प्रकृति जगताप, उप अभियंता लोमेश देवांगन, कमलेश ठाकुर, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
