
बलरामपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को पारदर्शी व मजबूत बनाने तथा स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार की इस पहल से आमजनों को उनकी जरूरतों, व समस्याओं के समाधान का अवसर मिलेगा। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार को व्यापक स्तर पर आमजनों का समर्थन मिल रहा है और लोग बड़ी संख्या में उत्साह से आवेदन देने पहुंच रहे हैं।
सुशासन तिहार के प्रथम चरण की इस कड़ी में नगरपालिका बलरामपुर के अंतर्गत नगरपालिका परिषद कार्यालय में लोग अपनी आवश्यकताओं, जरूरतों व मांगो की पूर्ति के लिए आवेदन करने पहुंचे। लोगों द्वारा विधिवत आवेदन भरकर समाधान पेटी में अपना आवेदन डाला गया है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद कार्यालय में ही प्रथम चरण के अंतिम दिवस सुशासन तिहार में आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड के बनाने के लिए शिविर लगाई गई। इसमें आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया।
श्रम कार्ड बनवाने के लिए आई पिंकी विश्वास ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत नगरपालिका परिषद कार्यालय में आवेदन डालने आई थी, जिसके त्वरित निराकरण हुआ और मेरा श्रम कार्ड मुझे तत्काल बनाकर दिया गया। इसी प्रकार बृजेश गुप्ता भी अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लेकर आये थे, जिसका मौके पर ही निराकरण कर राशनकार्ड बनाकर प्रदान किया गया। पिंकी एवं बृजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारी समस्या का तत्काल निकराकरण किया गया है, इसी प्रकार और लोगों के समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
