नई दिल्ली, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के मोती नगर इलाके में ड्रग्स का धंधा करने वाली एक महिला समेत दो ड्रग्स तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रुखसाना और मोहम्मद मुस्लिम के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 14 किग्रा. गांजा बरामद किया है। पश्चिमी जिले के
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि मोती नगर एसएचओ वरुण दलाल की टीम को सूचना मिली कि इलाके में एक महिला तस्करी में लिप्त है।
जानकारी जुटाने के बाद छापेमारी कर पुलिस टीम ने रुखसाना को पकड़ा। पूछताछ में रुखसाना ने बताया कि वह मोहम्मद मुस्लिम नामक व्यक्ति से गांजा खरीदती है। इसके आधार पर पुलिस टीम ने शिव बस्ती रेलवे लाइन के समीप मोहम्मद मुस्लिम को गांजे के साथ पकड़ा। दोनों के कब्जे से करीब 14 किग्रा. गांजा मिला। मोहम्मद मुस्लिम ने खुलासा किया कि पटेल नगर निवासी अनवर से वह गांजा लेता है। उसकी पत्नी जमीला रेलवे ट्रैक के पास पुड़िया में यह गांजा बेचती थी। पुलिस अब अनवर एवं जमीला की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
