Haryana

सोनीपत:अनाज मंडी में आढ़तियों के पास तिरपाल होना जरूरी:ज्योति

सोनीपत: हरियाणा         राज्य कृषि विपणन मंडल, सोनीपत की जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी ज्योति धनखड़ व्यवस्थाओं         का जायजा लेते हुए

-सोनीपत की नई अनाज मंडी का जिला विपणन प्रवर्तन

अधिकारी ने किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

सोनीपत, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल, सोनीपत की जिला विपणन प्रवर्तन

अधिकारी ज्योति धनखड़ ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी, सोनीपत का दौरा किया और वहां उपलब्ध

मूलभूत सुविधाओं और गेहूं खरीद सीजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि आढ़तियों के पास फसल

की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में तिरपाल और वुडन कैरेट्स उपलब्ध पाए गए। साथ ही,

मंडी परिसर में गेहूं की सफाई हेतु लगाए गए झरने भी कार्यरत अवस्था में मिले।

सुश्री

ज्योति ने सभी बाजार समितियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों एवं खरीद केंद्रों

पर तिरपाल, वुडन कैरेट्स और बिजली से संचालित झरनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित

की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जानकारी दी कि सोनीपत

जिले में चार बाजार समितियां कार्यरत हैं सोनीपत, गोहाना, गन्नौर एवं खरखौदा। इन बाजार

समितियों के अंतर्गत चार मुख्य मंडी प्रांगण, चार उप-यार्ड (सब यार्ड) तथा 13 खरीद

केंद्रों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया संचालित की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top