Maharashtra

पवनसुत प्रतिष्ठान हनुमान जयंती पर बुके नहीं बुक बांटेंगे

मुंबई,11 अप्रैल ( हि.स.) । त्योहारों और उत्सवों के दौरान संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के बजाय, आजकल बहुत अधिक उत्सव और मौज-मस्ती होती है। इसके विपरीत, ठाणे के पूर्व में कोपरी स्थित पवनसुत सेवा प्रतिष्ठान ने अध्ययन या पठन आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर अतिथि भक्तों को बुके के स्थान पर बुक( पुस्तक )भेंट करने की परंपरा जारी रखने का निर्णय लिया है।ठाणे के ईस्ट कोपरी स्थित साईनाथ नगर स्थित श्री पवनसुत हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण भगवान की महापूजा के अवसर पर दोपहर में हजारों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जाएगा। यह पहल श्री पवनसुत सेवा प्रतिष्ठान की ओर से पिछले 46 वर्षों से कार्यान्वित की जा रही है। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की विधिवत पूजा-अर्चना, सुबह सामुद्रिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, दोपहर में समाजसेवी हेमंत पमनानी के नेतृत्व में महाप्रसाद (भंडारा) तथा शाम को महिलाओं के लिए सुखद भजन-कीर्तन एवं हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया गया है। शारदा प्रकाशन के प्रमुख संतोष राणे ने बताया कि ही पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वाचन आंदोलन फिर से एक प्रेरणादायक परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए इस वर्ष हनुमान मंदिर में आने वाले अतिथि भक्तों को गुलदस्ते के स्थान पर उपहार स्वरूप पठनीय पुस्तक दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top