CRIME

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

आरोपित

गाजियाबाद, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली के युवक की हत्या का मामला पुलिस ने शुक्रवार को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल पौना ईंट, मृतक का मोबाइल फोन व सिर की कैप ,पैरों की हवाई चप्पल व मृतक की स्पलैन्डर मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपितों ने बताया उन्होंने मृतक के मोबाइल व रुपये लूट लिए थे। दीपक ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी थी।।जिसके बाद इन्होंने फंसने के डर से दीपक की हत्या कर दी।

डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि 10 अप्रैल को कोमल प्रसाद शर्मा निवासी गली नं.-1 कमल विहार थाना करावल नगर दिल्ली ने सूचना अंकित करायी कि 6अप्रैल को उसका पुत्र दीपक अपने घर करावल नगर दिल्ली से सायं 5 बजे अपने काम के सिलसिले में गया हुआ था। जो वापस नहीं आया था। उसके बेटे दीपक का मोबाइल 7अप्रैल के दोपहर के बाद स्विच आफ होने के कारण कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था । उसके पुत्र दीपक का शव 9 अप्रैल को घिटौरा जंगल के गड्ढाें में पड़ा मिला था। तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

उन्होंने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस व मैनुअल इन्पुट के आधार पर घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभिषेक व रवि उर्फ कतरू कश्यप निवासी राजधानी एन्क्लेव निशान्त कॉलोनी पावी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को रंजीत गेट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top