
मुरादाबाद, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री अरविंद राजभर द्वारा तीन दिन पूर्व 7 अप्रैल को मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान पर वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। जिसके चलते वाल्मीकि धर्म समाज सभा के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और अरविंद राजभर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान ऋतुराज टोनी ने कहा कि जिस तरह पूरे भारतवर्ष के वाल्मीकि समाज के ऊपर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं ने अपमानित किया है, उसे वाल्मीकि समाज कभी माफ नहीं करेगा। उन लोगों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई हो जो लोग मंच पर बैठे हुए थे। प्रदर्शन के दौरान अमन वाल्मीकि, सत्यम राही, राजवीर सिंह, डोली राज पथिक, राजेन्द्र देवा, संतराम वाल्मीकि शामिल रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि ने शिकायती पत्र देकर अरविंद राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
