Assam

केंद्रीय मंत्री ने केंद्री योजना को लागू करने में सुधार की सलाह दी

मंत्री ने केन्द्र योजना कि लागू मे सुधार करने की सलाह दी।

इटानगर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है और उन्होंने राज्य सरकार तथा महिला एवं बाल विकास को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में और सुधार करने की सलाह दी।

यह आज यहां इटानगर में अपने मंत्रालय के तहत विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करने के उद्देश्य से मंत्री अन्नपूर्णा देवी तीन दिवसीय अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंची। वे पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी और क्षेत्र का दौरा करेंगी तथा भारत सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन को बढ़ाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठकें करेंगी। इसमें आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन तथा राज्य भर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम शामिल हैं।

महिला एवं बाल विकास, सांस्कृतिक मामले के मंत्री दासंगलू पुल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के दौरे का उद्देश्य पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम तथा इसके कार्यान्वयन की समीक्षा करना है, जिसकी घोषणा बीते 8 अप्रैल को की गई थी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास करना है। इसके तहत केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के हर पहलू पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मेरी समीक्षा बैठक के दौरान मुझे कुछ कमियां मिलीं और राज्य सरकार को सुधार के लिए सुझाव दिया और केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है।

उन्होंने विभाग को आंगनवाड़ी केंद्रों में सुधार करने का सुझाव दिया, ताकि राज्य के बच्चों को अधिक पोषण प्रदान किया जा सके। उन्होंने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में जनता को शामिल करने का भी सुझाव दिया।

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के प्रस्ताव के अनुसार अब तक 26 छात्रावासों के लिए 90 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है और शेष राशि भी जल्द ही स्वीकृत कर दी जाएगी और ये छात्रावास सभी कामकाजी महिला सरकारी कर्मचारियों के रहने में सहायक होगा।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top