सोनीपत, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत में राई थाना क्षेत्र के गांव जाखौली के पास बुधवार
देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से
घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव मनोली से
वापस लौट रहे थे।
घटना खेवड़ा गांव निवासी विजय ने राई थाना में दर्ज करवाई।
उसने बताया कि बीती रात वह अपने दोस्त दीपू के साथ अपनी ससुराल गांव मनोली
से मोटरसाइकिल पर लौट रहा था। जैसे ही वे जाखौली गांव स्थित गौशाला के पास पहुंचे,
तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। विजय
के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह खुद सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर जा गिरा,
जबकि दीपू बिजली के खंभे से टकरा गया। विजय को मामूली चोटें आईं, लेकिन दीपू ने मौके
पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई नरेश मौके पर पहुंचे। घायल
विजय को परिजनों की सहायता से सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने
दीपू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन चालक की तलाश
जारी है। राई थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की
फुटेज खंगाली जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
