Uttar Pradesh

चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बुधवार की देर रात वाराणसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर नूरी नगर के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही बाइक चला रहे बुल्लू (43), निवासी कूबां खुर्द की मौत हो गई। पीछे बैठे मुबारक (35), निवासी पिपराही को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि मृतक बुल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top