


पलवल, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन यात्रा गुरुवार को ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ संदेश के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई। हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री की ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ मुहिम को शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया।
साइक्लोथॉन में जिलावासियों ने एक स्वर में ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प लिया। इससे पहले गुरुवार को सुबह साइक्लोथॉन उपमंडल होडल से पलवल पहुंची। उपमंडल होडल से होडल के विधायक हरिंद्र सिंह, एसडीएम होडल बेलीना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथॉन को ढोल-नगाड़ा बजाकर व हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï गांव भीमसीका से लगातार साइक्लोथॉन का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन के साथ पलवल स्थित महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचे।
पलवल शहर में पहुंचने पर हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक होडल हरिंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीटीएम अप्रतिम सिंह सहित जिला के अन्य वरिष्ठï प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं व पुष्प वर्षा करते हुए गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। पलवल शहर के जिला सचिवालय पर पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर साइक्लोथॉन के पलवल आगमन पर खुशी जाहिर की।
खेल मंत्री जिला सचिवालय परिसर से साइकिल चलाकर सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और साइक्लोथॉन में भागीदार बने। साइक्लोथॉन गुरुवार को सुबह होडल से चलकर गांव बंचारी, मुडकटी, सराय, खटेला, मित्रोल, बामनीखेड़ा, पुलिस लाइन, जिला सचिवालय पलवल, आगरा चौक, पुराना जीटी रोड से मीनार गेट, कमेटी चौक होकर सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। खेल मंत्री गौरव गौतम के साथ विधायक हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, सतपाल देशवाल, उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने साइकिल यात्रा में भागीदारी करते हुए साइकिल चलाई।
पलवल वासियों ने लोटे में नमक डालकर लिया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प
साइक्लोथॉन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए चल रहे हैंं। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र सहित हरियाणा प्रदेश को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। दो दिन तक पलवल जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध बढ़चढक़र लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
