
पौड़ी गढ़वाल, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 4 लाख 26 हजार की साइबर धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को पौड़ी पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित आनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर डबल मुनाफा कमाने का झांसा देकर लोगों से साइबर धोखाधडी की घटना को अंजाम देता था। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 21 दिसंबर 2024 को कोटद्वार निवासी मंजू बिष्ट द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। शिकायती पत्र में कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के पुत्र से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है।
पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागसी-पतारसी, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच की गई तो पता चला कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं व राजस्थान से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और शातिर किस्म के अपराधी भी हैं। जांच के दौरान उक्त धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई।
इस दौरान घटना में संलिप्त एक आरोपी आशु वर्मा, निवासी- चूरू, राजस्थान को मानसरोवर लिंक रोड, जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, प्रधुमन सिंह नेगी, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र यादव, आशीष बिष्ट, अरविंद राय आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
