Jharkhand

सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला और पुरुष की मौत, बस चालक फरार

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी सिंहभूम, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबाकी के पास गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गयी। पारडीह से बड़ाबाकी की ओर जा रहे स्कूटी सवारों को पीछे से आ रही एक यात्री बस ने टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों सवार मौके पर ही सड़क पर गिर गए, जबकि उनकी स्कूटी करीब दो किलोमीटर तक घिसटती चली गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

मृत पुरुष की पहचान राजेश सुरेन (43) के रूप में हुई, जो बिरसानगर जोन नंबर 10 के निवासी थे और आस्था कंपनी में सिविल इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। वहीं, महिला का नाम अंजना महतो (34) था, जो बहरागोड़ा की रहने वाली थी। दोनों बड़ाबाकी में एक साथ काम करते थे।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बस पारस, जमशेदपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top