Assam

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, तीन जिलों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई

मणिपुर में बरामद हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट और काकचिंग जिलों के संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पोरोमपट थाना क्षेत्र के यारालपट, टिनसिड रोड (मेगा स्कूल के सामने) से .303 राइफल, स्मॉल कार्बाइन, 9 एमएम पिस्तौल, लाथोड 40 मिमी गन, .303 राइफल मैगजीन, हैंडमेड मैगजीन, लाथोड, हैंड ग्रेनेड, .303, 7.62 मिमी, .38 और 9 मिमी के जिंदा राउंड, इल्यूमिनेशन राउंड, खाली खोल, डेटोनेटर, डेटोनेटर कवर, बीपी प्लेट, हेलमेट, वायरलेस हैंडसेट, पिस्तौल होल्स्टर, कैमोफ्लाज कपड़े और जूते बरामद किए गए।

इनके अलावा लामसांग थाना क्षेत्र के मयांगलांगजिंग तमांग और मना-इंगखोल इलाके से 7.62 मिमी एसएलआर (मैगजीन के साथ), डबल बैरल गन, एयर गन, मॉडिफाइड फ्लेयर गन, मॉडिफाइड राइफल, सिंगल बैरल गन, पिस्तौल, एसएलआर की खाली मैगजीन, बीपी वेस्ट, लोहे, रबर व प्लास्टिक की बीपी प्लेट और हेलमेट जब्त किए गए।

वहीं, अरोंग नोंगमैखोंग थाना क्षेत्र के टोकपाचिंग मोइरांगखोंग हिल रेंज से एसएमजी कार्बाइन, .303 राइफल, सिंगल और डबल बैरल गन, मॉडिफाइड स्नाइपर राइफल, 9 एमएम पिस्तौल, 81 मिमी मोर्टार शेल, आईईडी, 12 बोर कारतूस, हैंड ग्रेनेड, .303 और 7.62 मिमी के जिंदा और खाली खोल, टीयर स्मोक शेल, बीपी वेस्ट, कैमोफ्लाज शर्ट, मोर्टार बॉक्स और गननी बैग बरामद किए गए।

सुरक्षा बलों की सतत कार्रवाई से हिंसक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों को जब्त कर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top