
कानपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद में आयोजित हो रहे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यक्रम के दौरान कानपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने भरे मंच से नव नियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष पवन गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिसका एक बेटा सपा में और दूसरा बेटा भाजपा में हो ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष कैसे बना दिया गया? उनका यह बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के साथ-साथ पार्टी में चल रही अंतर कलह भी सामने आ गई।
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय 84वां अधिवेशन सम्पन्न हो गया है। इस कार्यक्रम में देशभर के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। जिसमें कानपुर से दो बार लोकसभा प्रत्याशी रहे आलोक मिश्रा भी शामिल हुए थे। जैसे ही उन्हें मंच पर बोलने का मौका मिला। तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता को आड़े हाथों लिया।
दरअसल उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिसका एक बेटा समाजवादी पार्टी से जबकि दूसरा बेटा भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ हो। उसे कैसे नगर अध्यक्ष बना दिया गया? यदि वह इस लायक है। तो हम भी उन्हें स्वीकार करते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि खड़गे जी और राहुल जी आप बीजेपी को हटाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के अंदर ही भाजपा के लोग हैं।
मंच पर उनके द्वारा दिए गए इस बयान के बाद सियासी गलियारों में खलबली सी मच गई है साथ ही पार्टी के अंदर चल रही अंतर कलह भी निकालकर सामने आ गई है। जिसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा और नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता आमने-सामने आ गए हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
