Delhi

मेट्रो में वीडियो बनाने वाले युवक को पकड़ा

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मेट्रो में अक्सर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होता रहता है। कई बार मेट्रो में आपत्तिजनक डांस व अश्लील हरकत के वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो चुके हैं। इसी क्रम में अब दिल्ली मेट्रो में अंडा खाते और पेय पदार्थ पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। मेट्रो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो में दिख रहे युवक को बुराड़ी इलाके से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान शाहदरा निवासी आकाश के रूप में हुई है।

पूछताछ में युवक ने खुलासा किया कि वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ उपरोक्त पते पर किराए के मकान में रहता है। मूल रूप से रामपुर, इटावा उप्र का रहने वाला है। उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन एम.कॉम पूरा किया है। पूछताछ में युवक ने आगे बताया कि वायरल वीडियो उसने 23 मार्च 2025 को रात करीब 10:00 बजे बनाई थी। यह वीडियो उसने वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पिंक लाइन पर यात्रा करते समय रिकॉर्ड किया था। पुलिस को युवक ने आगे बताया कि उसने सॉफ्ट ड्रिंक पीया था। लोगों प्रभावित करने के अलावा वह सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करना चाहता है। इस लिए उसने यह वीडियो बनाया।

मेट्रो पुलिस के अनुसार कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के प्रबंधक अमर देव ने शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक यात्री मौजपुर की ओर जा रही मेट्रो ट्रेन के अंदर शराब पीते और छिला हुआ अंडा खाते हुए दिखाई दे रहा है। शिकायत करने के बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। यात्री का पता लगाने के लिए डीएमआरसी स्टाफ, सीआईएसएफ स्टाफ और हाउस कीपिंग स्टाफ से भी पूछताछ की गई। व्यक्ति की तलाश के लिए वायरल वीडियो को पुलिस स्टेशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया गया। काफी मशक्कत के बाद आरोपित व्यक्ति को दिल्ली के बुराड़ी से पकड़ लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top