मुंबई, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पालघर जिले के बोईसर में स्थित टैप्स अस्पताल परिसर में एक डॉक्टर ने अनियंत्रित तरीके से कार चलाते हुए दो मरीजों को कुचल दिया। इस घटना में 73 वर्षीय वृद्ध महिला मरीज छायालता विश्वनाथ अरेकर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पति विश्वनाथ अरेकर (70) गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका इलाज टैप्स अस्पताल में हो रहा है। बोइसर पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मामले में डॉ. एके दास को गिरफ्तार कर लिया है।
बोइसर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी विकास नाईक के अनुसार आज सुबह छायालता अपने पति के इलाज के लिए टैप्स अस्पताल आई थी। उसी समय डॉ. एके दास अपनी कार से अस्पताल आ रहे थे। अचानक डॉ. दास की कार अनियंत्रित हो गई और छायालता और उनके पति विश्वनाथ को कुचल दिया। इस घटना की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
