
इंदौर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इंदौर के पश्चिम इलाके के ट्रैफिक थाने में बुधवार दाेपहर को आग लग गई। आग से थाना परिसर के कबाड़ में खड़ी हुई कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग के चलते आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम इलाके के ट्रैफिक थाने मेंबुधवार दाेपहर करीब डेढ़ बजे शार्ट-सर्किट के चलते सूखे पेड़ में आग लग गई थी। आग बढ़ते-बढ़ते वहां खडे़ जब्ती के वाहनों तक पहुंच गई। कुछ देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग से कबाड़ में खड़ी कार, ऑटो रिक्शा और बाइक जल गई। सूचना के बाद यहां जीएनटी मार्केट से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। आग लगने के चलते कितना नुकसान हुआ है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। एसीपी जोन 4 सुप्रिया चौधरी ने बताया कि संभवत आग शार्ट-सर्किट के चलते लगी है। जिसमें ज्यादा सूखे पेड़ और पत्ते जले हैं। वहां कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि फायर बिग्रेड ने आग पर काबू किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
