CRIME

262 ग्राम चिट्टे की खेप के मामले में दूसरा आरोपित भी धरा

चिट्टे के मामले में पकड़ा गया आरोपित।

धर्मशाला, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बीते वर्ष 27 अक्टूबर को पुलिस थाना डमटाल के अन्तर्गत पकड़ी गई चिट्टे की बड़ी खेप के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली जब उक्त आरोपित धर्मशाला आया हुआ था। पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उक्त आरोपित को पूर्व में पकड़े गए तस्कर से पूछताछ और जांच के बाद करीब छह माह बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पाई है। पकड़ा गया आरोपित राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर डाकखाना छयाटा, तहसील व जिला अमृतसर पंजाब का निवासी है।

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 27 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना डमटाल के तहत इन्दौरा मोड़ एनएच-44 के पास नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई थी। इस दौरान कंवलजीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह निवासी अर्जुन नगर, डाकखाना छयाटा, गली नम्बर 3, तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब के कब्जे से 262 ग्राम हीरोईन चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफतार आरोपी से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच द्वारा यह पाया गया कि इस अभियोग में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अर्जुन नगर डाकखाना छ्याटा तहसील व जिला अमृतसर को जिला कागड़ा के मुख्यालय धर्मशाला से गिरफतार किया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top