RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय : डॉ. गडिया ने दी कॉग्निटिव बिहेवियरल थैरेपी पर जानकारी, मानसिक रोग पर चर्चा

jodhpur

जोधपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर अगद तंत्र विभाग द्वारा कॉग्निटिव बिहेवियरल थैरेपी (सीबीटी) विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार गडिया ने कॉग्निटिव बिहेवियरल थैरेपी के सिद्धांतों, तकनीकों एवं इसके व्यवहारिक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारी सोच और व्यवहार कैसे परस्पर जुड़े होते हैं और नकारात्मक विचार किस प्रकार मानसिक रोगों को जन्म देते हैं। सीबीटी के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान वैज्ञानिक और व्यावहारिक तरीके से किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर चंदन सिंह, प्रोफेसर रितु कपूर, प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल, डॉ. अनिता राजपुरोहित सहित स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर (डॉ) ऋतु कपूर द्वारा डॉ. गडिया को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट करते हुए किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top