Bihar

खान एवं भूतत्व विभाग ने 3,500 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 3,569 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की

पटना, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

बिहार सरकार की प्रभावी नीतियों और कुशल प्रशासन का ही परिणाम है कि खान एवं भूतत्व विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। खान एवं भूतत्व विभाग ने पिछले सप्ताह समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने निर्धारित लक्ष्य को पार कर लिया है। विभाग ने 3,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 3,569 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की है, जो अबतक की सर्वाधिक वसूली है। यह सफलता विभाग के कुशल प्रबंधन और नियमित अनुश्रवण का परिणाम है। लगभग 40 बालूघाटों के प्रत्यार्पण के बावजूद इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 114 प्रतिशत अधिक है।

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक खनिज परिवहन करने वालों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए इसके लिए खनन पदाधिकारी की उपस्थिति में ही जांच करने और जांच और जब्ती की सूचना 24 घंटे के भीतर जिला समाहर्ता को देने का प्रावधान किया है। इससे पुलिस प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। अवैध खनन की सूचना देने वाले ‘बिहारी खनन योद्धाओं’ को ट्रैक्टर के लिए 5,000 रुपये और अन्य बड़े वाहनों के लिए 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है। अब तक कुल 59 लाभुकों को कुल 3,25,000 रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं और शेष लाभुकों की राशि भी शीघ्र हस्तांतरित की जाएगी। यह योजना आगे भी जारी रहेगी। नई खनन नीति के तहत यदि कोई संवेदक अवैध रूप से खनिज का उपयोग करता है तो उस पर 25 गुना तक का जुर्माना लगाया जाएगा। सरकारी परियोजनाओं में अवैध खनिजों के उपयोग को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए संकल्पित है। अवैध खनन से सरकारी राजस्व और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसलिए ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार करने वालों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 33 हजार 12 छापेमारी, 3 हजार 475 प्राथमिकी, 1 हजार 252 गिरफ्तारियां, 10 हजार 702 वाहनों की जब्ती और 136 करोड़ 37 लाख रुपये का दंड वसूल किया है।

ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं -विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने बातचीत में बताया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारी पुलिस और जिला प्रशासन के साथ तालमेल बैठाकर प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देंगे। आने वाले समय में विभाग की तस्वीर और भी अधिक बदलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top