Bihar

नालन्दा में खेलो इंडिया का आगाज

खेल प्रतियोगिता का समीक्षा करते डीएम

नालंदा, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आयोजन से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।विदित हो कि 4 मई से 15 मई 2025 तक खेल अकादमी, राजगीर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन प्रस्तावित है। इस दौरान फेंसिंग, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं नालंदा जिले में आयोजित की जाएंगी।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खेलों के सुचारू संचालन और खिलाड़ियों व आगंतुकों की सुविधाओं को लेकर आवास, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, खेल मैदान की तैयारी, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, परिवहन, शौचालयों की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार और प्रकाश व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारियां समयबद्ध और मानक अनुरूप होनी चाहिए, ताकि नालंदा जिले की एक सकारात्मक छवि राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत हो सके।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन नालंदा के लिए गौरव का अवसर है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से अपनी सहभागिता निभायें

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top