किश्तवाड़, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ जिले के ठाठरी-बरशल्ला पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पुल के पास स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा। लोगों ने तुरंत पुलिस को शव की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे मेडिकल-लीगल औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान ईश्वर सिंघानिया पुत्र स्वर्गीय ज्ञान चंद निवासी कथवा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह ठाठरी के पास मेडिकल की दुकान चलाता था। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
